औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सात सौ प्रशिक्षुओं तथा समूह अनुदेशकों ने ली मतदान की शपथ

शिमला में, 63-शिमला शहर की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने पर बल दिया गया

May 9, 2024 - 19:54
 0  3
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सात सौ प्रशिक्षुओं तथा समूह अनुदेशकों ने ली मतदान की शपथ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला        09-05-2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,चौड़ा मैदान, शिमला में, 63-शिमला शहर की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने पर बल दिया गया। 

चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष कार्यक्रम में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने,नाम में संशोधन करने तथा नाम काटने या स्थानांतरित करने 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग जनों मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मत अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके विषय में बताया गया। अधिकारी ने किसी भी प्रलोभन में न आते हुए जाति,धर्म, मूल,वंश आदि से ऊपर उठकर निष्पक्षता पूर्वक अपने-अपने घर के तथा अपने आसपास रहने वाले मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए उपस्थित समूह को प्रेरित किया। चुनाव का पर्व, देश का गर्व" वाक्य को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं ने चार्ट तथा स्लोगन लिखकर इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समूह अनुदेशकों में संजय शर्मा,‌ राजेंद्र मेहता, हितेन्द्र शर्मा,नेहा पंवर नोडल अधिकारी मतदाता साक्षरता समूह आईटीआई, हर्षिता पंडित, अमृतलाल शर्मा, प्रदीप वर्मा, संदीप कश्यप, भूपेंद्र कपिल,रितु बाला उषा शुक्ला,मंजू बाला निर्मला ठाकुर,सुनील मेहता,प्रेम सिंह,राकेश बिष्ट (अधीक्षक) व कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति देते हुए लगभग सात सौ लोगों ने निर्वाचन द्वारा ली जाने वाली शपथ ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow