जमा दो के छात्रों ने जानी सिलेंडर बनाने की प्रक्रिया , विद्यार्थियों ने किया इंटरनेशनल सिलेंडर का शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (छात्र) पांवटा साहिब के नवी से 12 वीं कक्षा के 21 छात्रों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया गोंदपुर पांवटा साहिब स्थित उद्योग इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड का शैक्षणिक भ्रमण किया गया

Feb 10, 2024 - 17:36
Feb 10, 2024 - 17:53
 0  5
जमा दो के छात्रों ने जानी सिलेंडर बनाने की प्रक्रिया , विद्यार्थियों ने किया इंटरनेशनल सिलेंडर का शैक्षणिक भ्रमण
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  10-02-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (छात्र) पांवटा साहिब के नवी से 12 वीं कक्षा के 21 छात्रों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया गोंदपुर पांवटा साहिब स्थित उद्योग इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। यह भ्रमण बीआईएस शाखा कार्यालय देहरादून द्वारा प्रायोजित किया गया। देहरादून कार्यालय की ओर से  संतोष  व अनिल बडोनी इसमें शामिल हुए। 
बीआईएस क्लब के मेंटर टीचर राजेंद्र चौहान ( प्रवक्ता फिजिक्स ) ने बताया की कंपनी के एचआर मैनेजर अनिल राठौड़ ने छात्रों को एलपीजी सिलेंडर बनाने की प्रक्रिया तथा सुरक्षा से संबंधित अपनाए जाने वाले मानकों को विस्तारपूर्वक छात्रों को समझाया। उन्होंने बताया की कंपनी द्वारा तैयार सिलेंडरों की बीआईएस द्वारा किस प्रकार टेस्टिंग की जाती है और जांचे गए सिलेंडरों को आईएसआई मार्क प्रदान किया जाता है। 
मैटर अध्यापक राजेंद्र चौहान के अलावा वीरेंद्र सिंह और इंद्र सिंह भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। भ्रमण कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम पाल ठाकुर , बलबीर सिंह चौधरी व अन्य अध्यापकों ने इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड तथा देहरादून से पधारे हुए प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow