राशन डिपो में मिल रहे राशन की गुणवत्ता को जांचने के लिए केंदीय कमेटी करेंगी हिमाचल का दौरा

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में मिल रहे राशन की गुणवत्ता को जांचने के लिए केंदीय कमेटी हिमाचल का दौरा कर रही है। यह कमेटी प्रदेश के सभी डिपो का सर्व करेगी। सर्व के दौरान यह देखा जाएगा कि जो राशन लोगों को दिया जा रहा है वह पोषक तत्त्वों से लैस है या नहीं

Aug 29, 2024 - 10:25
 0  16
राशन डिपो में मिल रहे राशन की गुणवत्ता को जांचने के लिए केंदीय कमेटी करेंगी हिमाचल का दौरा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-08-2024

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में मिल रहे राशन की गुणवत्ता को जांचने के लिए केंदीय कमेटी हिमाचल का दौरा कर रही है। यह कमेटी प्रदेश के सभी डिपो का सर्व करेगी। सर्व के दौरान यह देखा जाएगा कि जो राशन लोगों को दिया जा रहा है वह पोषक तत्त्वों से लैस है या नहीं। 

इसके अलावा यह भी जांचा जाएगा कि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को समय पर राशन का वितरण हो पा रहा है या नहीं। गौर हो कि कई बार डिपो के राशन में दालों, आटा व अन्य खाद्य पदार्थों में कई कमियां पाई गई हैं। खासकर पिछले दिनों चावल में प्लास्टिक नुमा चावल के दाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

लोगों ने आरोप लगाया था कि दोयम दर्जे के चावल उन्हें दिए जा रहे हैं। इस सभी बातों का संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की ओर से स्पेशल टीम हिमाचल भेजी गई है। यह टीम लोगों से भी बातचीत कर जानकारी हासिल करेगी कि वह डिपो से मिलने वाले राशन से कितने संतुष्ट हैं।

इस कमेटी के दौरे की खास बात यह है कि यह दल सर्वे के साथ-साथ लोगों की आपत्तियों को भी दर्ज करेगा, जिससे आने वाले समय में राशन वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत और सरल किया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow