पूरे बजट का 17 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही हिमाचल सरकार : रोहित ठाकुर

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजगढ़ क्षेत्र के शरगांव में चल रही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा पर पूरे बजट का 17 प्रतिशत बजट व्यय कर रही है

Sep 13, 2024 - 20:02
 0  7
पूरे बजट का 17 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही हिमाचल सरकार : रोहित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  13-09-2024
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजगढ़ क्षेत्र के शरगांव में चल रही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा पर पूरे बजट का 17 प्रतिशत बजट व्यय कर रही है। उन्होंने इस प्रतियोगिता मे विजेता रही टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में टीमों ने किया है, भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे। 
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारिरिक विकास होता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खेलों से बच्चों को उच्च स्तर। बनाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय प्राइमरी स्कूल रुग के भवन के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की। इस प्रतियोगिता में 27 उच्च व कनिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लगभग 418 छात्रों ने भाग लिया। 
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने वालीबाल, कब्बड्डी, कुश्ती,योगा, खो-खो तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में अव्वल रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow