शिमला के मच्छी वाली कोठी के समीप सड़क धसने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध 

हिमाचल प्रदेश में मानसून थोड़ा थम गया है लेकिन राजधानी शिमला में भूस्खलन का खतरा अभी भी बरकरार है। ताजा मामले में मच्छी वाली कोठी के पास सड़क बैठने से यातायात अवरुद्ध

Aug 29, 2024 - 10:21
 0  87
शिमला के मच्छी वाली कोठी के समीप सड़क धसने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-08-2024

हिमाचल प्रदेश में मानसून थोड़ा थम गया है लेकिन राजधानी शिमला में भूस्खलन का खतरा अभी भी बरकरार है। ताजा मामले में मच्छी वाली कोठी के पास सड़क बैठने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। जहां सड़क पर लगा बिजली का खंभा भी लटक गया है और निजी दो मंजिला मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

इस घटना के कारण सड़क के नीचे स्थित मकान खाली था, लेकिन आस-पास के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। सड़क के ऊपर की ओर आर्मी वाले की आउट हाउस भी स्थित है। सड़क के नीचे जो मकान था, उसके मालिक संजय राय हैं, जो कलकत्ता के निवासी हैं। 

मच्छी वाली कोठी में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का निजी निवास है और इसके आस-पास लगभग 10 अन्य मकान भी हैं। प्रशासन ने इस स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ली है और एसपी, डीसी और बिजली विभाग इस मामले में कार्यवाही कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow