प्रदेश सरकार ने स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के किए तबादले

हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के तबादले कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का युक्तिकरण करते हुए रिक्त पदों वाले स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्तियां दी

Mar 13, 2024 - 12:46
 0  146
प्रदेश सरकार ने स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के किए तबादले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-03-2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में आवश्यकता से अधिक नियुक्त 163 प्रवक्ताओं के तबादले कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का युक्तिकरण करते हुए रिक्त पदों वाले स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्तियां दी हैं। प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही 33 स्कूलों के प्रिंसिपल भी बदल दिए हैं। 

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत अधिसूचनाएं जारी की गईं। अन्य क्षेणियों में भी सरप्लस शिक्षकों को इसी सप्ताह स्थानांतरित किया जाएगा। इनकी सूचियां भी लगभग तय हो गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मंजूरी के बाद इन शिक्षकों को भी बदला जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला को छोड़कर शेष दस जिलों के 81 स्कूलों में कार्यरत अंग्रेजी विषय के प्रवक्ताओं के तबादले अन्य स्कूलों में कर दिए हैं। अंग्रेजी विषय के यह 81 शिक्षक जिन स्कूलों में सेवाएं दे रहे थे वहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक नियुक्त थे। 

विद्यार्थियों की संख्या होने और अधिक शिक्षक नियुक्त होने के चलते इनके तबादले किए गए हैं।बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला के स्कूलों में कार्यरत हिंदी विषय के 23 प्रवक्ताओं के भी तबादले किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow