गिरीपार क्षेत्र के भाट ब्राह्मणों के ओबीसी के साथ बने अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र : भाट ब्राह्मण कल्याण समिति 

सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। पंजीकृत समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गिरीपार क्षेत्र का समस्त भाट्ट ब्राह्मण समुदाय जो ओबीसी वर्ग में शामिल है

Aug 27, 2024 - 19:36
Aug 27, 2024 - 19:47
 0  156
गिरीपार क्षेत्र के भाट ब्राह्मणों के ओबीसी के साथ बने अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र : भाट ब्राह्मण कल्याण समिति 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार   27-08-2024
सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। पंजीकृत समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गिरीपार क्षेत्र का समस्त भाट्ट ब्राह्मण समुदाय जो ओबीसी वर्ग में शामिल है , वह अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की हिमाचल उच्च न्यायालय में दायर याचिका का पुरजोर समर्थन करेगी और अपना पक्ष मजबूती से रखेगी। 
आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हमारी समिति 20 अगस्त को हिमाचल उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय द्वारा भाट ब्राह्मण कल्याण समिति से मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत करेंगी ताकि इस समुदाय द्वारा 1/10 के अंतर्गत हाटी समुदाय , अनुसूचित जाति और ओबीसी के कुछ भ्रमित लोगों द्वारा दायर याचिका में पार्टी बनकर भाट ब्राह्मण कल्याण समिति के बैनर तले अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करवाने के लिए मुस्तैदी से पैरवी कर सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब हाईकोर्ट से इस क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के मामले में लगाई गई रोक हटेगी तो भाट ब्राह्मण कल्याण समिति हिमाचल सरकार से अपने वर्ग को अनुसूचित जनजाति के अधिकार के साथ साथ ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी प्रयास करेगी , ताकि ओबीसी और अनुसूचित जनजाति के दोनों प्रमाण पत्र बन सके। 
हमारी समिति यह मामला हिमाचल सरकार के समक्ष उसी तर्ज पर रखेंगी जिस तर्ज पर किन्नौर के अनुसूचित जनजाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। बैठक में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई की ओबीसी वर्ग में किसी जाति को शामिल करना या किसी जाति को ओबीसी से बाहर करना अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का एकाधिकार है और यदि किसी दिन गिरी पार क्षेत्र के भाट्ट ब्राह्मण को भी अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी से बाहर कर दिया तो उस समय गिरी पार क्षेत्र के भाट्ट ब्राह्मणों के पास आरक्षण का कोई अन्य विकल्प शेष नहीं रहेगा और उससे समूचे क्षेत्र को बहुत बड़ी क्षति होने की संभावना है। यदि कुछ लोगो की गलती का खामियाजा सारे समुदाय को भुगतना पड़े तो समिति इसे स्वीकार नहीं कर सकती अतः हम जनजाति दर्जा मिलने के केंद्रीय सरकार के फैसले के समर्थन में है और इसके लिए हम केंद्र सरकार के धन्यवादी है। 
 हम इस समय की परिस्थिति को देखते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल होना हितकर मानते है ताकि आने वाली पीढ़ियां अनुसूचित जनजाति के मिलने वाले अनेक प्रकार के लाभ ले सकें। बैठक में जिला सिरमौर गिरिपार भाट कल्याण समिति कार्यकारिणी के मुख्य प्रवक्ता मेला राम शर्मा , महासचिव ओम प्रकाश शर्मा , मुख्य सलाहकार विजय भारद्वाज , तिलक राज शर्मा , मुकेश , कृष्ण दत्त शर्मा , वेद प्रकाश शर्मा , विनोद शर्मा , पंडित हेत राम शर्मा , पंडित हरिन्दर शर्मा और दयाराम भारद्वाज आदि कार्यकारिणी के सदस्यों  ने आज की बैठक में भाग लिया। इस विषय की गंभीरता को समझते हुए अपने पक्ष को मजबूती से रखने पर सहमति जाहिर की तथा समूचे क्षेत्र को कुछ लोगो की भ्रामक अवधारणा से बचाने तथा एसटी के लाभ दिलाने पर सभी साथियों ने सहमति जताते हुए क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने पर सहमति बनाई तथा किसी के बहकावे में ना आने की अपील भी समिति की ओर से की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow