यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-04-2025
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित दा यूरो डाइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को भारतीय शिक्षा बोर्ड की मान्यता मिल गई है जिसके चलते अब दा यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल इस सत्र से नौवीं कक्षा से 11वीं कक्षा तक की एडमिशन शुरू करेगा। दा यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब के निदेशक एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड से दा यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल को मान्यता मिल गई है।
उन्होंने कहा कि दा यूरो डाइट वर्ल्ड स्कूल की भारतीय शिक्षा बोर्ड की संबद्धता संख्या HPOF25030020 है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 के सत्र से 9वी और 11वीं कक्षा में छात्र प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 11 वीं में विज्ञान चिकित्सा और गैर चिकित्सा , वाणिज्य और कला के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड एक राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड है। उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित एक राष्ट्रीय बोर्ड है। इसे भारतीय विश्वविद्यालय के संघ द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।
राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित एक राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के बाता मंडी के समीप दा यूरो डाइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल गत आठ वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक दा यूरो डाइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में केवल आठवीं तक के कक्षाएं ही चल रही थी , लेकिन अब इस सत्र से नौंवी, 10वीं और 11वीं की कक्षाएं भी आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता मिलने के बाद छात्रों में भी खुशी की लहर है। अब स्कूल ने नौवीं , 10वीं और 11वीं के लिए प्रवेश आरंभ कर दिया है।