दिसम्बर महीने में समय पर ही होंगे पंचायत चुनाव, अगले कुछ दिनों में जारी होगा रोस्टर  : अनिरुद्ध सिंह 

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिसंबर महीने में चुनाव होने प्रस्तावित है जिसको लेकर इन दिनों चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। पंचायती राज चुनावों को लेकर अगले कुछ दिनों में रोस्टर भी जारी

Oct 3, 2025 - 15:17
 0  22
दिसम्बर महीने में समय पर ही होंगे पंचायत चुनाव, अगले कुछ दिनों में जारी होगा रोस्टर  : अनिरुद्ध सिंह 

कांग्रेस के संगठन न होने का पंचायती राज चुनावों में नहीं कोई फर्क

यंगवार्ता न्यूज़  - शिमला    03-10-2025

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिसंबर महीने में चुनाव होने प्रस्तावित है जिसको लेकर इन दिनों चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। पंचायती राज चुनावों को लेकर अगले कुछ दिनों में रोस्टर भी जारी हो जाएगा। 

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वाद महोत्सव के दौरान कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव समय पर करवाए जाएंगे। अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि 15 से 20 दिसंबर के आसपास पंचायती राज चुनाव होने प्रस्तावित है जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। 

कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में जीत हासिल होगी हालांकि चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते हैं ऐसे में कांग्रेस के संगठन होने या नहीं होने से चुनावों को कोई फर्क नहीं पड़ता। बिना संगठन के भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अच्छी बढ़त हासिल करेंगे और चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहेगा।

इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने शिमला के इन्दिरा गांधी खेल परिसर में पांच दिवसीय ग्रामीण स्वाद महोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कार्य कर रही है और उसी मकसद से पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण स्वाद महोत्सव का आयोजन किया गया है। 

जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन व उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए हैं। पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 7 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव में प्रदेश के पारम्परिक व्यंजन जिसमें कोदे के सिडडू, काबडू माश के भल्ले, चोलाई की खीर, सेब की बर्फी सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow