यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-10-2025
क्योंथल क्षेत्र का पारंपरिक एवं जिला स्तरीय दशहरा मेला बीते सांय जुन्गा में शांतिपूर्वक ढंग से संपन हो गया। मेले के अंतिम दिन कुश्ती एवं कबडडी प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कुश्ती में सीआरपीएफ दिल्ली में सेवारत पहलवान रोहित -1 ने फाईनल में हरियाणा के रोहित को पराजित कर बड़ी माली अपने नाम की। जिसमें विजेता को 31 हजार और उप विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार छोटी माली मरयोग के बीर सिंह ने घुमारवीं के सोनू को हराकर जीती। जिसमें विजेता को 11 हजार और उपविजेता को 10 हजार का इनाम दिया गया।
इसी प्रकार कबड्डी में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था जिसमें मानपुरा -1 ने फाईनल में मानपुरा-2 को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। कबडडी में विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता को 21 हजार का मेला समिति ने ईनाम दिया। मेले के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत भड़ेच के प्रधान मदन मोहन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तहसीलदार जुन्गा एवं मेला अधिकारी नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि मेले की सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाईट का आयोजन किया गया , जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक हेंमत शर्मा, वर्षा ठाकुर , केश्व शर्मा , राजेन्द्र वर्मा और विजय मोक्टा ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी और फिल्मी गीत प्रस्तुत करके दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या में एडीएम शिमला पंकज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों , महिला मंडलों और विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दिन में लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर , क्योंथल सांस्कृतिक समिति के महासचिव पंकज सेन , स्थानीय प्रधान बंसी लाल कश्यप , कानून गो अरविंद कुमार , अधीक्षक चेत सिंह ठाकुर , पटवारी सुरेश ठाकुर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।