दूरसंचार विभाग, हिमाचल प्रदेश एलएसए द्वारा संचार मित्रों को मान्यता पत्र प्रदान
दूरसंचार के अपर महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (LSA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी के छात्र स्वयंसेवकों कोसंचार मित्र योजनाके अंतर्गत उनके उत्कृष्ट योगदान के लिएप्रशंसा प्रमाण पत्रप्रदान किए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-05-2025
दूरसंचार के अपर महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (LSA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी के छात्र स्वयंसेवकों कोसंचार मित्र योजनाके अंतर्गत उनके उत्कृष्ट योगदान के लिएप्रशंसा प्रमाण पत्रप्रदान किए।
दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा शुरू की गईसंचार मित्र योजनाएकनागरिक-केंद्रित पहलहै, जिसका उद्देश्य नागरिकों कोदूरसंचार सुरक्षाके बारे में जागरूक करना और भारत सरकार की प्रमुखडिजिटल पहलोंको बढ़ावा देना है। छात्रों कोजन-संपर्क राजदूतके रूप में शामिल कर, इस कार्यक्रम ने DoT और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य किया।
इस पहल के अंतर्गत, IIT मंडीके तीन छात्रों का चयनमार्च 2024मेंएक वर्ष की अवधिके लिए संचार मित्र के रूप में किया गया था, जोफरवरी 2025में संपन्न हुई। चयनित स्वयंसेवकों के नाम इस प्रकार हैं:
1 IIT मंडी अनुरंजन झा
2 IIT मंडी एनवी दिव्या लक्ष्मी
3 IIT मंडी रिजवाना बानो
संचार मित्रोंने नागरिकों कोदूरसंचार सेवाओंऔरसुरक्षा उपायोंके बारे में शिक्षित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाए। उनके प्रयास निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रहे:
????संचार साथी पोर्टल जागरूकता – मोबाइल फोन खो जाने या चोरी होने की स्थिति में रिपोर्ट करना, सिम कार्ड को ब्लॉक या निष्क्रिय करना, अपने नाम पर पंजीकृत मोबाइल नंबरों की जांच करना, और संदिग्ध या अंतरराष्ट्रीय घोटालों की रिपोर्ट करना सिखाना।
????डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षा – OTP घोटाले, फिशिंग, फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन, और डिजिटल गिरफ्तारी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा नागरिकों को ऐसे जोखिमों से बचने के लिए सक्षम बनाना।
दूरसंचार विभाग नागरिकों कोसंचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in) का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जो निम्नलिखित आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है:
• धोखाधड़ी वाले कॉल की रिपोर्टिंग
• अपने नाम पर सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों की जांच
• खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करना
• किसी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की पहचान
• स्थानीय नंबरों की आड़ में प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कॉल की रिपोर्ट करना
हिमाचल प्रदेश एलएसए, दूरसंचार विभाग, इन छात्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करता है। इनके प्रयासों नेडिजिटल साक्षरताको सुदृढ़ किया है औरदूरसंचार सेवाओंमें जनता का विश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
What's Your Reaction?






