देशभर में 47 स्थानों पर 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
रोजगार मेले के अंतर्गत आज देशभर में 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठानों में नव नियुक्ति युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने शिमला में 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-04-2025
रोजगार मेले के अंतर्गत आज देशभर में 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठानों में नव नियुक्ति युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए| शिमला में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री, कोयला एवं खान मंत्रालय, भारत सरकार, सतीश चन्द्र दुबे मौजूद रहे।
इस आयोजन में विभिन्न विभागों के 61 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. जिसमें 25 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे ने व अन्य नव नियुक्त युवाओं को संयुक्त आयकर आयुक्त शिमला राजा घोष द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 15 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है. मुख्य अतिथि ने कहा आज देशभर में 47 स्थानों पर राष्ट्रीय मेला आयोजन किया गया है और 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार पत्र वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन रोजगार के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिब्धता को भी दर्शाता है।
दुबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए सरकार मिशन मोड़ पर काम करती है. केंद्र सरकार निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम कर रही है. सरकार छोटे और बड़े सभी प्रकार के उद्योग स्थापित करने के लिए भी सुविधा प्रदान कर रही है. रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं.
प्रधान आयकर आयुक्त जगजीवन गर्ग ने स्वागत संबोधन में कहा कि इस पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी, वित्त मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, संचार मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किए गए।
केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, बैम्लोई, के सभागार में आयोजित रोजगार मेला में श्रीधर डोरा, अपर आयकर आयुक्त (निर्धारण इकाई)-1 सहित कई वरिष्ठ अतिथि भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






