द एशियन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के नौनिहालों ने दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में बांधा समा
गुरु की नगरी पांवटा साहिब स्थित द एशियन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में दीपावली के पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे छात्रों ने रामायण की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-10-2025
गुरु की नगरी पांवटा साहिब स्थित द एशियन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में दीपावली के पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे छात्रों ने रामायण की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम के अवसर पर द एशियन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के निदेशक सतीश तोमर और प्रिंसिपल शैलेश शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर स्कूल के बच्चों ने रामायण की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। द एशियन पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश तोमर ने बताया कि स्कूल में सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना है। द एशियन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश शाह ने कहा कि स्कूल द्वारा सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ और प्रबंधन के लोग भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






