भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, बोले मेडिकल कॉलेज बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तालाबंदी की सरकार चल रही है और सुनियोजित तरीके से पूर्व सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज नाहन को बंद करने की भी तैयारी चल रही

May 12, 2025 - 20:17
 0  10
भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, बोले मेडिकल कॉलेज बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण

विस्तारीकरण नाम पर जनता के साथ किया जा रहा है धोखा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     12-05-2025

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तालाबंदी की सरकार चल रही है और सुनियोजित तरीके से पूर्व सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज नाहन को बंद करने की भी तैयारी चल रही है। 

राजीव बिंदल नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ बिंदल ने कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है तभी से क्रमवार तरीके से स्कूलों, अस्पतालो सहित कई संस्थानों को बंद किया जा रहा है और अकेले सिरमौर जिला में करीब 100 ऐसे संस्थानों को बंद किया गया है।

डॉ बिंदल ने कहा कि अब सरकार नाहन मेडिकल कॉलेज को बंद करने चाहती है जिसका लोग लगातार विरोध कर रहे हैं और इस बाबत राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की बात मौजूदा सरकार कर रही है। 

जिसको विस्तारीकरण बताया जा रहा है जो कांग्रेस सरकार की गारंटीयों की तरह जनता के साथ एक धोखा है। राजीव बिंदल ने कहा कि 13 मई को नाहन शहर के बड़ा चौक में मेडिकल कॉलेज को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

बाईट: डॉ राजीव बिंदल: प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

वीओ 2 राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता के ऊपर एक के बाद एक नया टैक्स लगाने में जुटी हुई है । बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से उनके द्वारा सिंचाई के लिए लगाई गए बिजली कनेक्शन के बिल अब कई गुना बढ़ाकर वसूल रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

बिंदल ने कहा कि ढाई साल पहले जब यह सरकार सत्ता में आई थी तो सत्ता में आते ही साढ़े 7 रुपए का टैक्स डीजल पर लगाया और उससे लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपया पीछे ढाई साल में जनता की जेब से डीजल टैक्स के रूप में निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली इस सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा दी जाने वाली 125 यूनिट मुक्त बिजली को भी बंद कर दिया और उसके ऊपर बिजली पर टैक्स लगा दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow