नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले को लेकर शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस
नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिमला में भी कांग्रेस पार्टी में ईडी निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने के सवाल पर बोले हमारा अपना अखबार हम आगे भी देते रहेंगे विज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-04-2025
नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिमला में भी कांग्रेस पार्टी में ईडी निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरने प्रदर्शन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री सहित कांग्रेस के कई विधायक शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का आजादी के बाद शुरू किया गया अपना अखबार है। इसमें जो भी परिवर्तन कांग्रेस करना चाहे कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्यवाही करती है। जो भी नेता भाजपा के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज दबाने के लिए ईडी का प्रयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जो भाजपा से समझौता कर लेता है वह वाशिंग मशीन में साफ होकर निकल जाता है लेकिन जो आवाज उठाता है उस पर ईडी की कार्यवाही की जाती है। सुक्खू सरकार ने हिमाचल में नेशनल हेराल्ड अखबार को दो करोड़ से ज्यादा के विज्ञापन दिए हैं इस पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि ये हमारा अखबार है इसको हम आगे भी विज्ञापन देते रहेंगे।
वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में तानाशाह सरकार चल रही है जो गांधी परिवार को तंग करने का काम कररही है। महान महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी चाहे इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़े या फिर जेल जाना पड़े।
What's Your Reaction?






