नेहरू ने अवैध तरीके से संपतियां एकत्रित करने के लिए बनाई थी एजेएल : डॉ बिंदल
डॉ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा एसोसिएटिड जरनल लिमिटड (A.J.L.) की स्थापना नवम्बर 20, 1937 को की गई जिसके अंतर्गत नेशनल हेराल्ड, नव जीवन व कॉमी आवाज तीन अखबारों का प्रकाशन शुरू हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-04-2025
डॉ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा एसोसिएटिड जरनल लिमिटड (A.J.L.) की स्थापना नवम्बर 20, 1937 को की गई जिसके अंतर्गत नेशनल हेराल्ड, नव जीवन व कॉमी आवाज तीन अखबारों का प्रकाशन शुरू हुआ।
लगभग 5000 स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर A.J.L. में था। शनै-शनै A.J.L. 90 करोड़ के घाटे में चली गई और 2008 में अखबार का प्रकाशन बंद हो गया तत्पश्चात अनैतिक तरीकों से A.J.L. की संपतियां और कब्जा लेने का काम शुरू हुआ।
15 अप्रैल, 2025 को परावर्तन निदेशालय (E.D.) ने नेशनल हेराल्ड केस में पी.एन.एल.ए. (PNLA) के तहत चार्जशीट दाखिल की जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा तथा सुमन दुबे के नाम शामिल है और यह एक गंभीर मामला है।
What's Your Reaction?






