प्रदेश सरकार के प्रयासों से श्रद्धालुओं को मिली निशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा : जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज परिधि गृह चंबा में पत्रकार वार्ता की । इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे

Sep 5, 2025 - 19:44
 0  4
प्रदेश सरकार के प्रयासों से श्रद्धालुओं को मिली निशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा : जगत सिंह नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    05-0-9-2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज परिधि गृह चंबा में पत्रकार वार्ता की । इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

जगत सिंह नेगी ने पत्रवार वार्ता के दौरान सबसे पहले श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को विपरीत परिस्थितियों में विशेष सहायता उपलब्ध करवाने के लिए लंगर समितियों, स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों का प्रदेश सरकार की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया किया।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते चंबा में संचार सुविधाएं वाधित होने से कुछ लोगों ने राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सुविधा बंद करने की अफवाह फैला दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संचार सुविधाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों की हैं किसी भी विशेष परिस्थितियों में इंटरनेट इत्यादि बंद करने के लिए केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति आवश्यक रहती है ।

श्री मणिमहेश की संपूर्ण यात्रा अवधि में 17 के करीब श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कुगती पंचायत के दुर्गम क्षेत्र से चार श्रद्धालुओं के शव निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की करीब 60 सदस्यों की टीम भेजी गई । खराब मौसम के कारण कल शाम तक केवल दो शव ही लाए जा सके, जबकि शेष दो शवों को आज शाम तक भरमौर पहुंचाए जाने की संभावना है। 

उन्होंने कहा कि 29 अगस्त से अब तक राज्य पथ परिवहन निगम की 165 बसों के माध्यम से 7000 से अधिक श्रद्धालुओं को चंबा से सुरक्षित पठानकोट, भद्रवाह तथा कांगड़ा इत्यादि स्थानों तक पहुंचाया गया है। खराब मौसम के चलते छोटे हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी 120 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक सुरक्षित निकाला गया जिसमें वृद्ध, घायल, बीमार श्रद्धालु शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि आज मौसम साफ होने के कारण भारतीय सेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को चंबा सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर भी अभियान कल भी जारी रहेगा।राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के तहत चंबा-भरमौर सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा अगले दो दिन में सड़क बहाल होने की संभावना है। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, उप मंडलीय प्रशासन, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों , सामाजिक संगठनों के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।  उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की धार्मिक आस्थाओं के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाया जाएगा। 

श्री मणिमहेश यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष मानक संचालन प्रक्रिया बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को बसाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बारे प्रदेश सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर एफसीए में संशोधन के लिए मामला केंद्र सरकार को प्रेषित किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow