प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश में होने वाले कार्यों की होगी स्लाईसिंग  

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश में होने वाले कार्यों की स्लाईसिंग होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुट गया है। विभाग पीएमजीवाईएस की गाइड लाइन को तलाश रहा

Jan 18, 2026 - 14:08
 0  3
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश में होने वाले कार्यों की होगी स्लाईसिंग  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-01-2026

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश में होने वाले कार्यों की स्लाईसिंग होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग तैयारियों में जुट गया है। विभाग पीएमजीवाईएस की गाइड लाइन को तलाश रहा है। अगर केंद्र द्वारा जारी निर्देशों में अगर इसका प्रावधान नहीं होगा, तो विभाग को इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजना होगा । 

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य के को छोटे-छोटे टेंडर करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए है, जबकि पूर्व में पीएमजीएसवाई के तहत किसी सडक़ के निर्माण कार्य का एक ही टेंडर किया जाता रहा है। सरकार की ओर से योजना के तहत होने वाले निर्माण के टेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। 

जिसके बाद विभाग के संबंधित अधिकारी पीएमजीएसवाई की गाइड लाइन को खंगालने में इन दिनों जुटे हुए है। सूत्रों का कहना है कि अगर योजना में इसका प्रावधान नहीं मिलता है, तो इस पर आगामी कदम उठाते हुए समय रहते मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और कार्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में राज्य में करने की अनुमति ली जाएगी।

लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से पीएमजीएसवाई के चौथे चरण के तहत मंजूर होने वाली सडक़ों की अधिकारिक सूचना प्रदेश को मिलनी वाली है। इएनसी पीडब्ल्यूडी ई. एनपी सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की गाइड-लाइन को देखा जाएगा। अगर इसमें प्रावधान नहीं होगा, तो विभाग कार्यों की स्लाईसिंग के लिए केंद्र सरकार की अनुमति लेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow