शिमला के टूटूपानी में 6.69 करोड़ से निर्मित हुआ सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में 6 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता (पूरे सेब सीजन) वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का उद्घाटन किया। यह निर्माण एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसके कार्य की शुरुआत पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में 6 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता (पूरे सेब सीजन) वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का उद्घाटन किया। यह निर्माण एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसके कार्य की शुरुआत पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी और अब इस कार्य को पूरा किया गया है। इस योजना के तहत 1135 करोड़ स्वीकृत हुए थे, जिसके अंतर्गत गुम्मा, रोहड़ू, कुमारसैन, और किन्नौर में विभिन्न कोल्ड स्टोर्स का निर्माण हुआ है।
What's Your Reaction?






