यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-12-2024
भाजपा जिला।अध्यक्ष रतन पाल सिंह ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा रहा फ्लॉप, अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोहार घाट में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का दौरा बिल्कुल फ्लॉप रहा। क्षेत्र की जनता को सुबह लगभग 10 बजे का समय देकर मुख्यमंत्री खुद आनन फानन में दोपहर लगभग 12 बजे लोहार घाट पहुंचे । उन्होंने कहा कि कुछ खास भीड़ नहीं जुड़ा पाए विधायक संजय अवस्थी, अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोहार घाट में मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए विधायक संजय अवस्थी व ब्लॉक अर्की के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में दिन रात एक करने के बावजूद भी वह लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाए जिससे कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु भी काफी मायूस दिखे । कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में की गई झूठी घोषणाओं के कारण क्षेत्र के लोग विधायक व मुख्यमंत्री से खासे नाराज दिखे और उन्होंने इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से बाय काट किया।
अर्की विधानसभा क्षेत्र की भोली-भाली जनता को पहले से भारतीय जनता पार्टी द्वारा खोले गए संस्थाओं को बंद किया व अपनी झूठी घोषणाएं करके क्षेत्र की जनता को ठगा गया है । इस बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने लोहार घाट में आकर क्षेत्र के लोगों को एक और जुमला थमा दिया और क्षेत्र की जनता को गुमराह किया। जो कि जनता के बीच मुख्यमंत्री के लिए मजाक का विषय बना रहा। अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करोड़ों रुपए की सौगातें देकर बहुत से संस्थान क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किए थे लेकिन वर्तमान के कांग्रेस सरकार ने इन सभी संस्थाओं को बंद करके बदले की भावना से कार्य किया।
इसमें दाड़लाघाट में बंद किया गया बीडीओ दफ्तर, कुनिहार में आईपीएच का सब डिवीजन, जयनगर में लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन व लगभग 10 अन्य संस्थान जो सुचारू रूप से चल रहे थे उनको बंद करके क्षेत्र की जनता को मायूस किया। लोहार घाट की जनता के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जबरदस्ती भगवान का वास्ता याद दिलाकर हाथ खड़े करवाते रहे और और क्षेत्र की जनता से जबरदस्ती अपनी पीठ थपथपाते रहे। जो कि क्षेत्र की जनता के बीच हंसी का विषय बना रहा। अर्की विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि आने वाले समय में झूठी घोषणाएं करने वाले मुख्यमंत्री व विधायक को जनता करारा जवाब देगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।