फगवाड़ा में चल रही अंतर विश्विद्यालय प्रतियोगिता में एसएस अल्मोड़ा को हरा कर अगले दौर पहुंची एचपीयू की टीम
हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की फुटबॉल टीम ने जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में चल रही अंतर विश्विद्यालय प्रतियोगिता में अपना पहला मैच एसएस अल्मोड़ा यूनिवर्सिटी से 1-0 से जीत लिया है। टीम के लिए एकमात्र गोल आदित्य सिंधी ने किया। टीम का अगला मैच कल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ होगा।
What's Your Reaction?