भाजपा विधायक हंसराज पर युवती के आरोपो पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी चंबा से की रिपोर्ट तलब 

भाजपा के चंबा के चुराह से विधायक हंसराज पर युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर युवती ने लाइव कर जान को खतरा होने की बात कही है। वही इस मामले में अब महिला आयोग में भी इस संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने बाकायदा एसपी चंबा को फोन कर इस मामले की रिपोर्ट तलब

Nov 4, 2025 - 13:00
 0  14
भाजपा विधायक हंसराज पर युवती के आरोपो पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी चंबा से की रिपोर्ट तलब 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-11-2025

भाजपा के चंबा के चुराह से विधायक हंसराज पर युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर युवती ने लाइव कर जान को खतरा होने की बात कही है। वही इस मामले में अब महिला आयोग में भी इस संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने बाकायदा एसपी चंबा को फोन कर इस मामले की रिपोर्ट तलब की है साथ ही युवती को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा भाजपा विधायक हंसराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने परिवार और अपनी जान को विधायक से खतरा होने की बात कही है। इस मामले को लेकर चंबा एसपी से बात की है और उनसे इस मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है। 

साथ ही जनवादी महिला समिति के द्वारा भी एक शिकायत पत्र दिया गया है जिसमे युवती को न्याय दिलाने ओर सही जांच करने की मांग की है  और इनकी शिकायत को भी चंबा एसपी को भेज दिया गया है। जिस तरह से यूपी ने अपनी साथ हुई शोषण और जान को खतरे की बात कही है इसको लेकर एसपी से बात की गई है और  सही जांच को जाए और जान का खतरा है तो  उन्हें सुरक्षा देने को कहा गया है।


बता दे कि अगस्त 2024 में विधायक हंसराज के खिलाफ अश्लील चैट करने के आरोप लगाए थे ओर इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दी थी लेकिन बाद में युवती ने शिकायत वापिस ले ली थी लेकिनअब फिर से लड़की ने तरह-तरह के आरोप लगाए हैं। उसने चंबा पुलिस और विधायक की पत्नी पर भी आरोप लगाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow