सीएम ने स्टाफ की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी हायर करने के दिए निर्देश 

कंडाघाट में पत्रकारों से अनौचारिक बातचीत में सीएम सुक्खू ने सप्ताह में तीन दिन जमीन की तकसीम करने के बारे में कहा कि इस सुविधा से लोगों को राहत मिलेगी। स्टाफ की कमी को देखते हुए इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी हायर करने के निर्देश दिए

Jan 4, 2026 - 16:10
 0  12
सीएम ने स्टाफ की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी हायर करने के दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-01-2026

कंडाघाट में पत्रकारों से अनौचारिक बातचीत में सीएम सुक्खू ने सप्ताह में तीन दिन जमीन की तकसीम करने के बारे में कहा कि इस सुविधा से लोगों को राहत मिलेगी। स्टाफ की कमी को देखते हुए इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी हायर करने के निर्देश दिए गए। 

इसमें सेवानिवृत्त पटवारी को 40 हजार, कानूनगो को 50, नायब तहसीलदार को 60 और तहसीलदार को 70 हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित ऑनलाइन जो भी मामले लटके हुए हैं, उन्हें निपटाने के लिए भी पर भी जल्द सरकार कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कंडाघाट दौरे के दौरान कैथलीघाट के समीप अपना काफिला रुकवाकर फोरलेन निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से सोलन-कैथलीघाट और कैथलीघाट-ढली परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछली बरसात में जल निकासी की कमी से काफी नुकसान हुआ था, जिसका स्थायी समाधान जरूरी है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए डायवर्जन पॉइंट पर पर्याप्त साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow