अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को दिए 14.50 करोड़ के ईनाम : यादविंद्र गोमा
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए एक बड़े विजन के साथ कार्य कर रहे
                                दोगुणा की स्कूली खिलाडियों की डाइट मनी और रेल एवं हवाई यात्रा का भी प्रावधान
हिमाचल प्रदेश में खेलों का एक बड़ा केंद्र बनेगा नादौन का निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम
यंगवार्ता न्यूज़ - नादौन 04-11-2025
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए एक बड़े विजन के साथ कार्य कर रहे हैं। लगभग पौने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलों के ढांचागत विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में बहुत ही सराहनीय निर्णय लिए हैं।
ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक एवं योग प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को अभी तक लगभग 14.50 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी में दोगुणा से ज्यादा वृद्धि करके 250 रुपये की गई है। इनके लिए उच्च श्रेणी की रेल यात्रा और आवश्यकता पड़ने पर हवाई यात्रा का भी प्रावधान किया है।
 
उन्होंने कहा कि नादौन में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा इंडोर खेल परिसर हिमाचल में खेलों के एक बड़े केंद्र के रूप अपनी पहचान बनाएगा और इसमें खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। अन्य जिलों में भी खेल परिसर विकसित किए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इन ऐतिहासिक निर्णयों से प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रेरित एवं प्रोत्साहित हो रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम की खिलाड़ी को भी मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
 
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए यादविंद्र गोमा ने इस आयोजन के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती, सहायक निदेशक (खेल) अजय पांटा और मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मुहम्मद पोसवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 800 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
 
उदघाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष शम्मी सोनी, शिक्षा उपनिदेशक सुभाष चड्ढा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, अन्य अधिकारी, निर्णायक मंडल के सदस्य और टीम प्रभारी भी उपस्थित थे।                        
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

