चंडीगढ़ से लापता हिमाचल के टैक्सी चालक की जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने की हत्या , तीनों गिरफ्तार

जोगिंदर नगर के युवक की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जोगिंदर नगर के रकतल गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ हैप्पी चंडीगढ़ मोहाली में कैब चलाते थे। जो 6 दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। अब पंजाब पुलिस ने मोहाली मोहाली क्षेत्र उनका शव बरामद किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज़ एहमद को गिरफ्तार किया है

Sep 2, 2025 - 20:08
 0  49
चंडीगढ़ से लापता हिमाचल के टैक्सी चालक की जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने की हत्या , तीनों गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  02-09-2025

जोगिंदर नगर के युवक की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जोगिंदर नगर के रकतल गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ हैप्पी चंडीगढ़ मोहाली में कैब चलाते थे। जो 6 दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। अब पंजाब पुलिस ने मोहाली मोहाली क्षेत्र उनका शव बरामद किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज़ एहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने खरड़ से कैब बुक की थी। जिसके बाद से ड्राइवर अनिल का फोन बंद पाया गया। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई टीमें बनाकर जांच में जुटी थी, जिसके बाद तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मिली जानकारी में अनुसार, तीनों आरोपियों ने अनिल की हत्या करने के बाद उसका सामान और गाड़ी छीनकर शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से गाड़ी और हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में आरोपियों ने विवाद के बाद ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने और शव ठिकाने लगाने की बात कबूली है। गिरफ्तार आरोपियों के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं। आरोपी साहिल बशीर, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के कलामाबाद थाने में दर्ज यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। 
उसका भाई सजद अहमद पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर रूप में पहचाना गया है। बता दें कि अनिल की गुमशुदगी का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी जोरशोर से उठा था। विधायक प्रकाश राणा ने सदन में यह मामला उठाया था। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया था कि हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों में इस मामले को लेकर डीजीपी स्तर पर बातचीत जारी है। अनिल कुमार के पिता रमेश चंद इस समय जम्मू में बीएसएफ में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सुधा, मां रानी देवी और 3 वर्षीय बेटा रियांस चंडीगढ़ के नयागांव में रहते हैं। अनिल की हत्या की खबर से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow