चंडीगढ़ से लापता हिमाचल के टैक्सी चालक की जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने की हत्या , तीनों गिरफ्तार
जोगिंदर नगर के युवक की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जोगिंदर नगर के रकतल गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ हैप्पी चंडीगढ़ मोहाली में कैब चलाते थे। जो 6 दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। अब पंजाब पुलिस ने मोहाली मोहाली क्षेत्र उनका शव बरामद किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज़ एहमद को गिरफ्तार किया है

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 02-09-2025
जोगिंदर नगर के युवक की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जोगिंदर नगर के रकतल गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ हैप्पी चंडीगढ़ मोहाली में कैब चलाते थे। जो 6 दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। अब पंजाब पुलिस ने मोहाली मोहाली क्षेत्र उनका शव बरामद किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज़ एहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने खरड़ से कैब बुक की थी। जिसके बाद से ड्राइवर अनिल का फोन बंद पाया गया।
What's Your Reaction?






