भोरंज में 39 युवतियों की शादी पर प्रदेश सरकार ने दिया ‘शगुन’

महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय समन्वय समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित

Mar 24, 2025 - 19:30
 0  14
भोरंज में 39 युवतियों की शादी पर प्रदेश सरकार ने दिया ‘शगुन’

यंगवार्ता न्यूज़ - भोरंज      24-03-2025

महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय समन्वय समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वित्त वर्ष के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की कार्य योजना के अनुसार आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

योजना के तहत बेटियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, 11-18 वर्ष की किशोरियों के लिए एक्सपोजर भ्रमण, प्रत्येक पंचायत की 3-3 स्थानीय चैंपियन बेटियों की पहचान कर उनकी फोटो सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित करना, बेटियों को जन्म देने वाली माताओं और दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच, किशोरों के लिए लैंगिक समानता व व्यवहार में परिर्वतन पर कार्यशाला, मैराथन और अन्य गतिविधियों का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया गया।
  
विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि भोरंज ब्लॉक में 234 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 2696 बच्चों, 764 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार कार्यक्रम के अंर्तगत लाभावित किया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 19 और मुख्यमंत्री शगुन योजना में 39 युवतियों को लाभांवित किया जा चुका है। 

विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 3 दंपतियों को लाभान्वित किया गया। बेटी है अनमोल योजना में 25 लड़कियों को लाभान्वित किया गया है। इंदिरा गाधी सुख शिक्षा योजना से लाभान्वित करने के लिए भोरंज के 257 और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 38 पात्र बच्चों की पहचान की गई है।
 
एसडीएम ने दोनों समितियों के सदस्य अधिकारियों को सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि दत्त ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow