भुंतर के समीप राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला  

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि देर शाम भुंतर के समीप नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुँच गई

Dec 30, 2025 - 11:21
 0  7
भुंतर के समीप राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू,   30-12-2025

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि देर शाम भुंतर के समीप नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुँच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

प्रारंभिक जांच में राफ्टिंग संचालन में नियमों की अनदेखी सामने आई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राफ्टिंग ऑपरेटर के खिलाफ वाटर स्पोर्ट्स नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यटकों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow