लुहरी-करसोग सड़क पर खाई में गिरी कार, हादसे में दो युवकों की मौत
लुहरी-करसोग सड़क मार्ग पर बैहना के पास एक ऑल्टो कार शनिवार अल सुबह लगभग 4:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित सवार दो युवकों की माैत

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-04-2025
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगतार सामने आ रहे है। वहीं कुल्लू के आनी उपमंडल के अंतर्गत लुहरी-करसोग सड़क मार्ग पर बैहना के पास एक ऑल्टो कार शनिवार अल सुबह लगभग 4:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित सवार दो युवकों की माैत हो गई है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान टिकम(42) राम पुत्र दयाल सिंह, गांव सरांडी सराहन और गुरदेव पुत्र(27) रमेश गांव वाहण डाकघर ग्वालपुर करसोग के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?






