कुल्लू के शमशी में एलपीजी लीकेज के चलते फटा सिलिंडर, हादसे में पति-पत्नी झुलसे
कुल्लू जिले की तहसील भुंतर के तहत आने वाले शमशी में शुक्रवार देर रात एलपीजी लीकेज के चलते सिलिंडर फट गया। इससे कमरे में लग गई। आग में पति व पत्नी दोनों झुलस गए
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 05--10-2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की तहसील भुंतर के तहत आने वाले शमशी में शुक्रवार देर रात एलपीजी लीकेज के चलते सिलिंडर फट गया। इससे कमरे में लग गई। आग में पति व पत्नी दोनों झुलस गए।
मोहन लाल(68) पुत्र लुहारू राम और टिकी देवी(58) पत्नी मोहन लाल निवासी शमशी को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि महिला अधिक झुलस गई है।
What's Your Reaction?