प्रारंभिक और उच्च शिक्षा का एक निदेशालय बनाने के विरोध में सैकड़ों प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
प्रारंभिक और उच्च शिक्षा का एक निदेशालय बनाने के विरोध में शनिवार को शिमला के चौड़ा मैदान में सैकड़ों प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-04-2025
प्रारंभिक और उच्च शिक्षा का एक निदेशालय बनाने के विरोध में शनिवार को शिमला के चौड़ा मैदान में सैकड़ों प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सकारात्मक वार्ता नहीं हो पाती है तो कल से शिक्षा निदेशालय के बाहर क्रमिक अनशन किया जाएगा और स्कूलों में ऑनलाइन काम भी बंद कर दिया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक और उच्च शिक्षा का एक निदेशालय बनाए जाने से शिक्षा में सुधार नहीं बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और नीचे गिर जाएगी। सरकार ने धरने को फ्लॉप करने के लिए उन्हें नोटिस थमाया है।
छुट्टी को निरस्त करने और छुट्टी न देने के आदेश जारी किए गए लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्हें धरने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि 1984 से पहले शिक्षा का एक निदेशालय था जिससे शिक्षा का स्तर काफी खराब था लेकिन इसके बाद दो निदेशालय बनने से हिमाचल प्रदेश शिक्षा में अव्वल रहा। धरने का उद्देश्य शिक्षा को प्रभावित करना नहीं है आज भी स्कूलों में पढ़ाई हो रही है।
10 से कम बच्चों वाले स्कूल में एक अध्यापक रखने का निर्णय भी सही नहीं है। अध्यापक नहीं होंगे तो लोग इन स्कूलों में बच्चे नहीं पढ़ाएंगे और यह स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इस तरह से यह भी स्कूलों को बंद करने की सरकार की एक मंशा है जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?






