मार्च 2025 तक मास्टर डिग्री हासिल करने वाले टीजीटी अब बन सकेंगे प्रवक्ता  

मार्च 2025 तक मास्टर डिग्री हासिल करने वाले टीजीटी अब प्रवक्ता बन सकेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संशोधित वरिष्ठता सूची के आधार पर 2,644 टीजीटी से पदोन्नति के लिए विकल्प मांगे हैं। सात अक्तूबर तक इस संदर्भ में जानकारी भेजनी होगी

Sep 26, 2025 - 11:07
 0  41
मार्च 2025 तक मास्टर डिग्री हासिल करने वाले टीजीटी अब बन सकेंगे प्रवक्ता  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-09-2025

मार्च 2025 तक मास्टर डिग्री हासिल करने वाले टीजीटी अब प्रवक्ता बन सकेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संशोधित वरिष्ठता सूची के आधार पर 2,644 टीजीटी से पदोन्नति के लिए विकल्प मांगे हैं। सात अक्तूबर तक इस संदर्भ में जानकारी भेजनी होगी। 

हाईकोर्ट ने मामले में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक बार दिया विकल्प सेवा अवधि के लिए अंतिम व अपरिवर्तनीय होगा। एक बार अध्यापक ने विकल्प दे दिया और उसी के अनुसार पदोन्नति हो गई तो भविष्य में वह अन्य चैनल में पदोन्नति का हकदार नहीं रहेगा। 

शिक्षा निदेशालय ने संशोधित वरिष्ठता सूची (10 व 23 सितंबर 2025) के आधार पर 2,644 से अधिक प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों (टीजीटी) से प्रवक्ता (स्कूल न्यू) पद पर पदोन्नति के लिए नए विकल्प मांगे हैं। विभाग ने साफ किया है कि पहले भेजे गए केस अमान्य होंगे और अब केवल 25 मार्च 2025 तक मास्टर डिग्री हासिल करने वाले अध्यापक ही पात्र होंगे।

उपनिदेशकों को सभी दस्तावेजों को सात अक्तूबर तक निदेशालय शिक्षा को जानकारी भेजनी होगी। सीधे निदेशालय भेजे गए मामलों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। मास्टर डिग्री की समेकित प्रमाणपत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। अस्थायी/प्रोविजनल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होंगे। एससी, एसटी व विशेष रूप से सक्षम वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को मान्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow