रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब के नाम रही इंडो- नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 

इंडियन मार्शल आर्ट्स हब की तरफ़ से आयोजित इंडो- नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप  2024 का आयोजन त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन विकासनगर उत्तराखंड में 13 अक्टूबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पछवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंद्र राम राजगुरु , जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संदीप महावर , उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्साधिक्षक डा0 विजय सिंह , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रणवीर सिंह चौहान , उत्तरकाशी विभाग के संयोजक सुशील राणा , रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर सुरेश रावत , सुनील राठौड़ आदि के द्वारा किया गया

Oct 16, 2024 - 20:14
 0  12
रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी पांवटा साहिब के नाम रही इंडो- नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  16-10-2024
इंडियन मार्शल आर्ट्स हब की तरफ़ से आयोजित इंडो- नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप  2024 का आयोजन त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन विकासनगर उत्तराखंड में 13 अक्टूबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पछवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंद्र राम राजगुरु , जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संदीप महावर , उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्साधिक्षक डा0 विजय सिंह , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रणवीर सिंह चौहान , उत्तरकाशी विभाग के संयोजक सुशील राणा , रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर सुरेश रावत , सुनील राठौड़ आदि के द्वारा किया गया। 
प्रतियोगिता में जज , रेफरी  की भूमिका में विवेक राठौड़ (4th डैन ब्लैक बेल्ट ) , अमन राठौड़ ( 2nd डैन ब्लैक बेल्ट ) , साक्षी शर्मा ( 2nd ब्लैक बेल्ट ) , अरुणा राठौड़ ( 1st डैन ब्लैक बेल्ट) राजेंद्र सेन ( 3rd डैन ब्लैक बेल्ट ) राजस्थान , हरी राम ( ब्लैक बेल्ट नेपाल ) , ललिता ब्लैक बैल्ट नेपाल , साहिल करगवाल राजस्थान , हरपाल सिंह पंजाब , समीर कुमार राजस्थान , अजय सिंधु पंजाब ,  इंदर सेन राजस्थान , मृदुला शर्मा राजस्थान , ईश्वर सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में नेपाल सहित उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , पंजाब , चंडीगढ़ ,राजस्थान , नोएडा , दिल्ली , तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , त्रिपुरा , उत्तर प्रदेश , हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी (पांवटा साहिब) हिमाचल प्रदेश रहा है। 
नॉर्थ इंडिया के एवं रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी के फाउंडर विवेक राठौर ने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही आगे और अच्छा निखारने के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक खुशी राम ने किया , संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट की विधाओं का जन्म भारतवर्ष से ही हुआ है और इसके प्रमाण हमारे धर्म ग्रंथो में एवं इतिहास में प्रत्यक्ष रूप से मिलते हैं दक्षिण भारत से यह विद्या चीन जापान एवं कोरिया में गई और आज उनकी ही बनकर रह गई। उन्होंने इस पर यह भी कहा कि यह विकृत इतिहास को खंगाल कर परिष्कृत करने की भी जरूरत है। पुरस्कार वितरण में विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य अवार्डी एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा जी ने प्रदान की। 
अपने उद्बोधन में एनएस राणा ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन और समय को पकड़ना आना चाहिए प्रातः ब्रह्मा बेला से लेकर के रात्रि शयन तक अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र और क्रियाशील रहना ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक बताया उन्होंने सभी प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनमानस को नशा न करने की शपथ भी दिलाई और सभी खिलाड़ियों को सदैव नशे से दूर रहने की बात सुझाई , साथ ही नेपाल एवं अन्य प्रदेशों से आए खिलाडियों का अभिवादन भी किया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई भी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow