यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-10-2024
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराइजेशन अभ्यास के दौरान आज 16 अक्टूबर बुधवार को हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट काला अंब, जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन विषय पर जन- जागरूकता अभियान एवं मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।
संस्थान के उपाध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज उनके संस्थान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी एवं निरीक्षक अजय कुमार व उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श एवं मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। विकास बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, काला अंब के लगभग 400 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की संस्थान के लगभग 50 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ भी इस प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय रूप से भागीदार रहे। इस अवसर पर तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी, नाहन उपेंद्र चौहान, नोडल अधिकारी व ग्रामीण राजस्व अधिकारी छज्जू राम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संस्थान का समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।