छात्राओं ने जानी पोस्ट ऑफिस , बैंक और थाने की कार्यप्रणाली , महिला एवं बाल विकास विभाग ने करवाई एक्सपोजर विजिट

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बुधवार को सुपर मैग्नेट स्कूल की 31 किशोरियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से किशोरियों को जीवन कला कौशल सिखाने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना और बैंक का भ्रमण करवाया गया

Oct 16, 2024 - 20:10
Oct 16, 2024 - 20:23
 0  10
छात्राओं ने जानी पोस्ट ऑफिस , बैंक और थाने की कार्यप्रणाली , महिला एवं बाल विकास विभाग ने करवाई एक्सपोजर विजिट

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  16-10-2024
बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बुधवार को सुपर मैग्नेट स्कूल की 31 किशोरियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से किशोरियों को जीवन कला कौशल सिखाने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना और बैंक का भ्रमण करवाया गया। सर्वप्रथम बेटियों को मुख्य पोस्ट ऑफिस हमीरपुर में ले जाया गया और वहां पर उन्हें ट्रेनर एसके चौहान ने पोस्टल सेवाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट के साथ-साथ पोस्टल बीमा तथा पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बारे में जानकारी दी। 
इसके उपरांत छात्राओं को सदर पुलिस थाना हमीरपुर में ले जाया गया जहां पर उन्हें उपनिरीक्षक रितु मेहरा ने बच्चों एवं महिलाओं के अधिकारों, चाइल्ड हेल्पलाइन और साइबर सुरक्षा की जानकारियों के साथ-साथ सोशल साइट्स से संबंधित आवश्यक सावधानियों से भी अवगत करवाया। इसके उपरांत सभी किशोरियों ने बैंक ऑफ इंडिया का भ्रमण किया जहां पर उन्हें तरुण शर्मा ने बैंक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना और शैक्षिक ऋण के बारे में बताया। इसके अलावा किशोरियों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं संबंधित सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। 
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान द्वारा किशोरियों को इस प्रकार के भ्रमण का लाभ उठाने तथा अपने आप को सशक्त करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य जानकारी पर भी अमल लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष तौर पर सोशल साइट्स के प्रयोग के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के अलावा अपने स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के बारे में सलाह दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow