रमेश देसाई एवं गौरव रापटा ने सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की संभाली कमान

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक 16 नवंबर 2025 को हिमाचल भवन, सेक्टर 28 चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष  फकीर चंद चौहान ने की

Nov 17, 2025 - 12:44
 0  7
रमेश देसाई एवं गौरव रापटा ने सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की संभाली कमान

अभिषेक कन्हाल को यूथ विंग इंचार्ज की जिम्मेदारी

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर    17-11-2025

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बैठक 16 नवंबर 2025 को हिमाचल भवन, सेक्टर 28 चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष  फकीर चंद चौहान ने की।

बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिन तोमर ने पिछले सत्र के दौरान किए गए सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखी और सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

फकीर चंद चौहान ने कहा कि सिरमौर एसोसिएशन के सदस्य अपने संस्कार, प्रतिभा और परिश्रम से ट्राई-सिटी में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने सामाजिक सरोकारों के तहत अस्पतालों में मरीजों की सहायता, रक्तदान, जरूरतमंदों को फल व दवाइयों का वितरण, वृद्धाश्रमों व गरीब बस्तियों में सामग्री वितरण, जरूरतमंदों के लिए लंगर सेवा, क्रिकेट टूर्नामेंट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि “एक शाम सिरमौर के नाम” कार्यक्रम ने पूरे ट्राई-सिटी में अपनी अलग पहचान बनाई है। नई कार्यकारिणी की घोषणा
अंतिम एजेंडे के तहत अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी के पैनल को सदस्यों के सामने रखा। सभी सदस्यों ने तालियों के साथ सर्वसम्मति से अपनी सहमति व्यक्त की। नई कार्यकारिणी इस प्रकार है—

1) अध्यक्ष :रमेश देसाई 2) उपाध्यक्ष : वीरेंद्र तोमर जे. पी. शर्मा,वशिष्ठा चौहान टी. आर. शर्मा प्रवेश शर्मा, 3) महामंत्री :गौरव रापटा 4) सचिव :प्रियांशु सूर्या,सृष्टि चौहान,सोनी राणा,पारस ठाकुर,अभिनय ठाकुर 5) कोषाध्यक्ष :सतपाल चौहान 6) मीडिया इंचार्ज :सृष्टि चौहान (बनोर) 7) यूथ विंग इंचार्ज :
अभिषेक कन्हाल 8) कार्यकारी सदस्य :सचिन भार्गव, नेहा तोमर, सृष्टि, मोक्षिका, यशिका, रमेश कुमार 9) मुख्य सलाहकार :अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान
जतिन तोमर 10) सलाहकार :राजेश शर्मा,किरणेश चौहान,प्रियांश ठाकुर,प्रियांश शर्मा,सोमवीर ठाकुर। 

11). मुख्य संरक्षक फकीरचंद चौहान, मयंक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, इकबाल सहोता। इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक एवं मुख्य सलाहकार श्री दिनेश चौहान ने कहा कि नई कार्यकारिणी पर एसोसिएशन को और मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित रिकॉर्ड रखने पर विशेष जोर दिया।निवर्तमान अध्यक्ष श्री फकीर चंद चौहान एवं अन्य पदाधिकारियों ने नव-निर्वाचित टीम को फूल-मालाएँ पहनाकर शुभकामनाएँ दीं।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष  रमेश देसाई ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के विकास हेतु अपनी पूरी क्षमता लगाने का आश्वासन दिया।
नव-निर्वाचित महासचिव श्री गौरव रापटा ने भी पूर्ण ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर किरनेश ठाकुर, अभिषेक कन्हाल, प्रियांशु सूर्या, अभिनय, आदित्य चौहान, रज़त चौहान, नित्यम, प्रियांश सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। निवर्तमान महासचिवजतिन तोमर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की ओर से नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow