पंजाब में चमकी पांवटा साहिब की मानसी रियलिटी शो में बनी विजेता
पंजाब के संगरूर शहर में आयोजित टीवी चैनल डीडी पंजाबी के रियलिटी शो “किसमें कितना है दम” के ग्रैंड फिनाले में पांवटा साहिब की मानसी, पुत्री मोहित कुमार ने अपने आयु वर्ग (10 वर्ष) की डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-06-2025
पंजाब के संगरूर शहर में आयोजित टीवी चैनल डीडी पंजाबी के रियलिटी शो “किसमें कितना है दम” के ग्रैंड फिनाले में पांवटा साहिब की मानसी, पुत्री मोहित कुमार ने अपने आयु वर्ग (10 वर्ष) की डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
जानकारी मुताबिक मानसी पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा है। उसे बचपन से ही डांस में गहरी रुचि रही है। प्रतियोगिता के प्रारंभिक चार राउंड पांवटा साहिब में आयोजित किए गए थे।
जबकि फाइनल मुकाबला संगरूर में हुआ। मानसी ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह प्रतियोगिता जीती। मानसी के पिता मोहित कुमार व्यवसायी हैं और माता पूनम शिक्षिका हैं। मानसी की इस उपलब्धि से पौंटा साहिब सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
What's Your Reaction?






