सीटू 9 सितम्बर को हमीरपुर में करेंगी श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय का घेराव, दो दिवसीय सम्मेलन ने बनाई रणनीति

जिला मुख्यालय नाहन में सीटू का दो दिवसीय 14वां जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , मिड डे मील वर्करों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और भविष्य में किस तरह से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई। दो दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग संगठनों के करीब 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

Aug 24, 2025 - 18:58
Aug 24, 2025 - 19:50
 0  7
सीटू 9 सितम्बर को हमीरपुर में करेंगी श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय का घेराव, दो दिवसीय सम्मेलन ने बनाई रणनीति
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-08-2025
जिला मुख्यालय नाहन में सीटू का दो दिवसीय 14वां जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , मिड डे मील वर्करों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और भविष्य में किस तरह से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई। दो दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग संगठनों के करीब 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सीटू जिला सिरमौर के महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत मजदूरों को उनके लाभ नहीं मिल रहे है। जिन मजदूरों के बच्चों ने 9वीं कक्षा में स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म जमा कराए थे आज वह बच्चे कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। 
परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है , जो की श्रमिक कल्याण बोर्ड पर एक सवालिया निशान है। जिसको लेकर आगामी 9 सितंबर को श्रमिक कल्याण बोर्ड का हमीरपुर में घेराव किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लागू किया जा रहे चार लेबर कोड का विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि इन चार लेबर कोर्ट के लागू होने के बाद मजदूरों के अधिकतर अधिकार छिन्न जाएंगे , जिन्हें पाने के लिए आजादी से पहले से मजदूरों ने संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान 26 हजार न्यूनतम वेतन देने, मिड डे मील को 12 महीने का वेतन देने, जैसे विषयों पर चर्चा की गई। 
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नियमित पॉलिसी बनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में तेरह पदाधिकारियों सहित पैंतीस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। राजेश तोमर को अध्यक्ष , आशीष कुमार को महासचिव , वीना शर्मा को कोषाध्यक्ष , नीलम , लेखराज , संदीप , इंदु,  वीरेंद्र को उपाध्यक्ष व रिजवान , सुरजीत , विशाल , चंद्रकला , विनीत को सचिव चुना गया। सुमन , शीला , देवकली , गुलाबी , ममता , श्यामा , रेखा , प्रोमिला , लीला , निर्मला , ओमप्रकाश , श्याम दत्त , सत्या , हीरा सिंह , राम सिंह , सुनील , माया , लता , राधा , सुमित , किरण , वहीदा को कमेटी सदस्य चुना गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow