यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 10-09-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सेवा ही संगठन , भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति करने के लिए नहीं बनी अपितु ये देश मेरा है , समाज मेरा है , आपदा की घड़ी में समाज के साथ खड़े होने का धर्म निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में आपदा प्रभावित भाई , बहनों की सहायता में पहले दिन से ही लगी है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समाज से भरपूर मात्रा में सहयोग प्राप्त करके उसे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आज चंबा जिला की त्रासदी में प्रभावित परिवारों के लिए 5 ट्रक सामान के भरकर उन्हें डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाई।
हरी झंडी दिखाते हुए डॉ. बिन्दल ने कहा कि गत दिनों भारी बरसात के कारण आई त्रासदी में आज तक 10542 राशन किटे , 1000 स्टेशनरी किट , जूते , चप्पल , कपड़े , साबुन , टूथपेस्ट , बिस्किट , नित्य प्रयोग की चीजें दवाइयां इत्यादि भरपूर मात्रा में प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया और इस कार्य में 12 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया और अभी यह सामान व राशन सप्लाई करने का काम जारी है। डाॅ. बिंदल ने आज चम्बा जिला के लिए 188 क्विंटल चावल , 153 क्विंटल आटा , 2000 किलो नमक , 1000 तिरपाल , 1050 गद्दे , 630 किलो चीनी , 2000 किलो दाल , 325 किलो हल्दी , 750 किलो मसाले , 2400 लीटर खाने का तेल, 50 किलो चाय पत्ती , 2600 साबून, 1200 पैकेट बिस्कुट , 650 सेनेटरी पैड व अनेक प्रकार के नित्य प्रयोग का सामान इन 5 ट्रको में प्रेषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के चुराह से विधायक डॉ. हंसराज , डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर , भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज , भटियात के पूर्व विधायक विक्रम जरियाल , चंबा के पूर्व विधायक पवन नैय्यर , जिलाध्यक्ष चम्बा धीरज नरयाल इस सामान को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
डॉ. बिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैणी व भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का आभार व्यक्त किया उन्होंने चम्बा के लिए ये सारा सामान उपलब्ध करवाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि 28 ट्रक सामान के उत्तर प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित भाई, बहनो की मदद के लिए भेजे व 11 ट्रक आज और पहुंचेगे। इस प्रकार 39 ट्रको में 4800 किटे सहयोग हेतु उत्तर प्रदेश के मंत्री जसवंत सिंह सैणी जी लेकर नूरपुर पहुंचे और प्रत्येक किट में बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री, बर्तन, तिरपाल, बाल्टी, मग व नित्य उपयोग की वस्तुएं शामिल है। भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती है।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा व असम के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दलीप सायकिया का भी कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं जिनके द्वारा राहत सामग्री की बड़ी खेप भेजी गई है और त्रिपुरा से भी बड़ी खेप हिमाचल के लिए भेजी है जिसके पहुंचते ही उसकी जानकारी दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, विधायक विपिन सिंह परमार, विधायक डॉ. हंसराज, विधायक डी.एस. ठाकुर, विधायक डॉ. जनकराज , पूर्व विधायक विक्रम जरयाल, जिलाध्यक्ष चम्बा धीरज नरयाल, पूर्व विधायक पवन नैय्यर आपदा प्रभावित चम्बा के प्रवास पर निकल गए हैं। 3 दिन के इस प्रवास में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन करेंगे व आवश्यकतानुसार राहत सामग्री पहुंचाएंगे और आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर हिम्मत व ढांढस बंधाएंगे।