राज्य युवा महोत्सव में शिमला के कलाकारों ने पहला स्थान, जबकि लोक गायन में कांगड़ा ने मारी बाजी
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर बिलासपुर में दो दिन तक आयोजित किए गए राज्य युवा उत्सव 2025-26 में प्रदेशभर के युवाओं की प्रतिभा देखने को मि
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-01-2026
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर बिलासपुर में दो दिन तक आयोजित किए गए राज्य युवा उत्सव 2025-26 में प्रदेशभर के युवाओं की प्रतिभा देखने को मिली। लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिमला जिले के कलाकारों ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि लोक गायन में कांगड़ा जिले की टीम ने बाजी मारी।
उत्सव के समापन समारोह में युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। लोक नृत्य, लोक गायन, साहित्यिक और ललित कला प्रतियोगिताओं में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर मंच पर अपनी छाप छोड़ी।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में बिलासपुर की दूसरे और कुल्लू-मंडी जिला की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। लोक गायन में चंबा दूसरे और मंडी-सिरमौर की संयुक्त टीम तीसरे स्थान पर रही।
स्टोरी राइटिंग में कुल्लू की यामी प्रथम, ऊना की पायल द्वितीय और मंडी के प्रीतम शर्मा तृतीय रहे। कविता पाठन में चंबा के ऋषि कपूर ने पहला स्थान हासिल किया, हमीरपुर की पूर्वी दूसरे और सोलन के भार्गव पांडेय तीसरे स्थान पर रहे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में शिमला की रिया वर्मा प्रथम, हमीरपुर के आदर्श शर्मा द्वितीय और बिलासपुर की शैलजा ठाकुर तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में ऊना के अनमोल शर्मा ने पहला, बिलासपुर की आभा चंदेल ने दूसरा और मंडी के हर्ष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में मंत्री गोमा ने कहा कि राज्य युवा उत्सव युवाओं को पहचान देने का एक सशक्त मंच है। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की मजबूत नींव तैयार करता है।
What's Your Reaction?

