प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 20 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर के लिए किया शॉर्टलिस्ट
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने की दिशा में हिमाचल प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार के स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 20 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-01-2026
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने की दिशा में हिमाचल प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार के स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 20 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित स्कूल कैटेगरी-1 और कैटेगरी-2 में शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने इन सभी स्कूलों के नामांकन पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर भेज दिए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर शॉर्टलिस्टेड स्कूलों को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय स्तर की टीम शीघ्र ही इन स्कूलों का भौतिक सत्यापन (वेरिफिकेशन) करेगी, इसलिए संबंधित विद्यालयों को सभी जरूरी रिकॉर्ड, दस्तावेज और तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए स्कूलों में कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, शिमला, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, चंबा और सिरमौर जिलों के विद्यालय शामिल हैं।
इसमें सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और प्रतिष्ठित लॉरेंस स्कूल सनावर भी शामिल हैं। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के तहत स्कूलों का मूल्यांकन स्वच्छ पेयजल, शौचालयों की स्थिति, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, हरित क्षेत्र, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता आदतें और छात्रों की सहभागिता जैसे मानकों पर किया जाता है। राष्ट्रीय टीम की ओर से निरीक्षण के बाद अंतिम रैंकिंग तय की जाएगी।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि प्रदेश में स्कूल स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण को लेकर किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
What's Your Reaction?

