लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत रत्नाड़ी में स्थानीय पंचायत के निवासियों एवं साथ लगती पंचायतों कलबोग, बागी, क्यारवी एवं कुल्टी से आये हुए निवासियों एवं विभिन्न महिला मंडलों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्यायों का त्वरित निदान किया। रोहित ठाकुर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और पारिवारिक सम्बन्ध है

Jul 5, 2025 - 16:51
 0  7
लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-07-2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत रत्नाड़ी में स्थानीय पंचायत के निवासियों एवं साथ लगती पंचायतों कलबोग, बागी, क्यारवी एवं कुल्टी से आये हुए निवासियों एवं विभिन्न महिला मंडलों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्यायों का त्वरित निदान किया। रोहित ठाकुर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और पारिवारिक सम्बन्ध है एवं यह क्षेत्र स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से ही कांग्रेस पार्टी का एक मज़बूत स्तंभ रहा है इसलिए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान कॉंग्रेस सरकार के अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान उबादेश क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है, जिसमें विभिन्न सड़कों का निर्माण शामिल है। 
इसके साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में 136 नयी सड़कों की पासिंग हुई है, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। सेब बहुल क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर सड़कों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे  बागवानों की फसल को समय पर बाज़ार पहुंचाने में सुविधा होती है। साथ ही दूर दराज़ के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं आसानी से मुहैया होती है। इसके अतिरिक्त चमैन में अग्निशमन चौकी का कार्य प्रगति पर है, जिससे आग लगने जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचाव होगा। 2023 में आई आपदा के दौरान गुम्मा बाघी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस पूरी सड़क के पुःनिर्माण एवं मुरम्मत के लिए 8 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए है और आज शिक्षा मंत्री ने खल्टूनाला में इस सड़क के कार्य का निरीक्षण भी किया, जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केवल रत्नाड़ी पंचायत में ही 5 सड़कों की पासिंग हुई है और 6 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लम्बी बनाड़ीगाड़ से सुन्दर नगर सड़क को वित्त पोषण हेतू नाबार्ड को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधीन 3 करोड़ 40 लाख की लागत से 25 अलग-अलग परियोजनाएं निर्माणाधीन है। 
साथ ही 1 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन घनासिधार से बागी रत्नाड़ी और क्यारवी पंचायत पेयजल योजना को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा, जिससे इन पंचायतों के निवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। रोहित ठाकुर ने रत्नाड़ी में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतू प्रथम चरण में 5 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसके परिणामस्वरुप "एएसएआर" की रिपोर्ट में हिमाचल पूरे भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है और पिछले दिनों एनएएस के सर्वे में भी हिमाचल 21 वें स्थान से 5 वें स्थान पर पहुँच गया है, जो हिमाचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसका श्रेय प्रदेश के शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा को प्रभावी और गुणवत्ता युक्त बनाने की दिशा में प्रयत्न किये जा रहे है। 
इस दिशा में प्रदेश के मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों को विदेश के दौरों पर भी भेजा गया, ताकि शिक्षा के विषय में विश्व के अन्य देशों की व्यवस्थाओं को समझा जा सके। इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कॉग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, बीडीसी सदस्य हरिदत्त, स्थानीय प्रधान कुसुम लता, उप-प्रधान प्रीतम नेगी, निदेशक क़ृषि ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस जुब्बल दीपक कालटा व कोटखाई अतुल चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लायक राम ओसटा, प्रताप चौहान के अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी कोटखाई मोहन शर्मा डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow