विधायक अजय सोलंकी ने मोगीनंद विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला और नए भवन का किया उद्घाटन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय सोलंकी  द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला एवं चार कमरों के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया

Feb 22, 2025 - 21:11
 0  14
विधायक अजय सोलंकी ने मोगीनंद विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला और नए भवन का किया उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     22-02-2025

नाहन विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय सोलंकी  द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला एवं चार कमरों के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन समारोह समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 2.1 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जो छात्रों को उन्नत वैज्ञानिक प्रयोगों और शोध के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। साथ ही विद्यालय में 44 लाख रुपये की लागत से तैयार चार कमरों के नए भवन का भी उद्घाटन किया गया। 

विद्यालय में सुविधाओं का विस्तार हुआ है और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शिक्षा के क्षेत्र में विकास की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 

प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है और आने वाले समय में भी इसी तरह के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यालय परिवार, स्थानीय जनता एवं प्रशासन को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं और स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सही उद्देश्य सिर्फ ज्ञान अर्जित करना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow