एनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ हरिपुरधार के चिराग शर्मा का चयन , सिविल इंजीनियरिंग में पाएंगे दक्षता

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दूर दर्ज के ग्रामीण इलाके हरिपुरधार के गांव कांडों के चिराग शर्मा का चयन एनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ है। चिराग का एनआईटी हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग के लिए चयन हुआ है। उसके चयन से पूरे हरिपुरधार क्षेत्र में खुशी का माहौल है

Aug 19, 2025 - 19:59
 0  13
एनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ हरिपुरधार के चिराग शर्मा का चयन , सिविल इंजीनियरिंग में पाएंगे दक्षता
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  19-08-2025
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दूर दर्ज के ग्रामीण इलाके हरिपुरधार के गांव कांडों के चिराग शर्मा का चयन एनआईटी हमीरपुर के लिए हुआ है। चिराग का एनआईटी हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग के लिए चयन हुआ है। उसके चयन से पूरे हरिपुरधार क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 
गौर हो कि चिराग शर्मा ने आठवीं और नौवीं की पढ़ाई शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन से की , जबकि दसवीं की परीक्षा उसने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार से की। जमा दो की पढ़ाई जिला मुख्यालय नाहन स्थित करियर अकादमी से पास की है। हरिपुरधार के कांडो गांव के अनिल शर्मा के पुत्र चिराग शर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया है। 
कड़ी मेहनत और लगन के चलते चिराग ने जेईई की परीक्षा पास की , जिसके बाद उसका चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार , विद्यालय के लिए गर्व की बात है , बल्कि पूरे हरिपुरधार क्षेत्र के लिए चिराग प्रेरणा के स्रोत भी बने हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow