यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल के दौरान सदन में हंगामा हुआ। हिम केयर योजना को लेकर सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के विधायक ने हिम केयर योजना को लेकर सवाल पूछा था। इस पर सरकार की ओर से उचित जवाब नहीं मिला।
विपक्ष के विधायक की ओर हिम केयर योजना से जुड़ा मार्मिक वाकया सुनाया गया तो मुख्यमंत्री और अधिकांश मंत्री मुस्कुरा रहे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद हो गई है। मंत्री विधायक उनकी सुनने को तैयार नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना के तहत इलाज नहीं हो रहा है और अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए लोगों को अपने जेवर गिरवी रखने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, चंबा में भी ऐसा हुआ है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है और अस्पतालों पर 364 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल हिमकेयर योजना के तहत इलाज करने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन सरकार योजना जारी होने का दावा करती है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सदन में मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बाद मंत्री और विधायक जवाब देते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की कोई नहीं सुन रहा है।