शराब के आय के मामले में सरकार का झूठ लगातार बेनकाब : जयराम ठाकुर

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का  आबकारी विभाग से राजस्व अर्जित करने को को लेकर बोला जा रहा झूठ तीसरे साल भी बेनकाब हो रहा है। जिस तरह से शराब के ठेकों की नीलामी में कई यूनिट के लिए कोई बोली लगाने वाला सामने नहीं आ रहा है। उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार की नीतियों में कोई न कोई खामी है, जिसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर यूनिट्स नीलाम नहीं हो रही

Mar 31, 2025 - 20:01
 0  11
शराब के आय के मामले में सरकार का झूठ लगातार बेनकाब : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-03-2025
शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का  आबकारी विभाग से राजस्व अर्जित करने को को लेकर बोला जा रहा झूठ तीसरे साल भी बेनकाब हो रहा है। जिस तरह से शराब के ठेकों की नीलामी में कई यूनिट के लिए कोई बोली लगाने वाला सामने नहीं आ रहा है। उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार की नीतियों में कोई न कोई खामी है, जिसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर यूनिट्स नीलाम नहीं हो रही हैं। इसके पीछे भी किसी न किसी तरह का खेल होने का संभावना लोग जता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने गत वर्ष भी नई शराब नीति से 40 प्रतिशत आय बढ़ाने के मामले में हिमाचल की लोगों से झूठ बोला था। 
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खड़े होकर कहा था कि नई शराब नीति से आबकारी से होने वाले राजस्व में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री और सरकार में बैठे लोग चाहे जितना झूठ बोल लें, लेकिन सच बाहर आ ही जाता है। सच्चाई यह है कि नई शराब नीति से प्रदेश के राजस्व में कोई वृद्धि नहीं हुई। मुख्यमंत्री को  ऐसे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना सही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस सरकार में शराब माफिया हावी है। यही कारण है कि शराब ठेकों की नीलामी से राजस्व नहीं बढ़ पा रहा है जबकि हमारे समय में कोविड जैसी महामारी के बाबजूद हमने राजस्व घटने नहीं दिया था। सरकार के आंकड़े के हिसाब से हाल में खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान भी आबकारी की राजस्व में तीन तिमाहियों के दौरान पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि मुख्यमंत्री हर जगह चालीस प्रतिशत वृद्धि का ढिंढोरा पीटते हैं। 
इस तरह से ही मुख्यमंत्री झूठ बोलकर सरकार चलाना चाहते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता से शराब ठेका नीलामी से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। नीलामी के आखिरी दिन भी प्रदेशभर में कई यूनिट्स नहीं बिके और नौबत यहां तक आई कि कई जगह रिजर्व प्राइस पर ही देने को मजबूर हो गए। आज अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक अब तक कई जिलों में कई यूनिट्स के खरीद के लिए किसी ने रुचि ही नहीं दिखाई है। जबकि कई जगहों पर रिजर्व प्राइस से भी नीचे बोली लगाने की सूचनाएं  आ रही हैं।  जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति में तगड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शिमला, कांगड़ा और मंडी में छुट्टी के दिन भी नीलामी का दौर जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को अपने झूठ से बाज आना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow