माय भारत अभियान के तहत युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का आह्वान

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख पहल “माय भारत” के अंतर्गत देशभर के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है

May 15, 2025 - 16:31
 0  7
माय भारत अभियान के तहत युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का आह्वान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-05-2025

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख पहल “माय भारत” के अंतर्गत देशभर के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 

जिला युवा अधिकारी विपिन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान युवाओं को राष्ट्रीय हित में सशक्त भूमिका निभाने और आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय रहने व सहयोग देने के लिए प्रेरित करने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है। 

कार्यक्रम का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीले नागरिक स्वयंसेवी बल का निर्माण करना है। जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों एवं अन्य संकट के समय प्रशासन व समुदाय की सहायता कर सकें।  मौजूदा समय में देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समुदाय की सहायता भी कर सकें। 

देश में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समुदाय आधारित उत्तरदायी तंत्र की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ गई है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा और पुनर्वास प्रयासों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हैं। 

माय भारत अभियान के तहत युवाओं से आग्रह किया जाता है कि वे इस राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा बने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र शिमला विपिन कुमार से संपर्क करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow