शिक्षा मंत्री ने 9 करोड़ 50 लाख की लागत से कुठाड़ी में किये करोड़ों के उद्घाटन एवं शिलान्यास
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़ी के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने 9 करोड़ 50 लाख की लागत से स्तरोन्नत हुई घणासीधार-खदराला सड़क का लोकार्पण किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-10-2024
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़ी के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने 9 करोड़ 50 लाख की लागत से स्तरोन्नत हुई घणासीधार-खदराला सड़क का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी में 15 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन एवं 5 लाख रुपये से नवनिर्मित जन सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास भी किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस समय पूरे टिक्कर सब डिवीजन में 18 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य प्रगति पर है और आने वाले समय में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने घणासीधार-खदराला सड़क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क 1952 में बनाई गई थी और 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी यहाँ पर यात्रा की थी। तिब्बत के साथ सीमा लगने के कारण इस सड़क का अपना एक सामरिक महत्व भी है और साथ ही कोटखाई नावर के अतिरिक्त रोहडू और रामपुर की जनता भी इस सड़क से लाभान्वित होगी।
इसके अतिरिक्त, पिछले 18 महीनों के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में 93 सड़कें पास हो चुकी है और इस वर्ष के अंत तक संभवतः इनकी संख्या 100 हो जायेगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठाड़ी के लिए भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी नरेश संगरेल का हार्दिक धन्यवाद किया और उन्हें इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
शिक्षा विभाग की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सीधी भर्ती और अन्य माध्यमों के द्वारा हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है, जिससे प्रदेश के छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आये।
रोहित ठाकुर ने बताया की जुब्बल नावर कोटखाई एक सेब बाहुल्य क्षेत्र है और सेब की बागवानी प्रदेश की आर्थिकी का एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सेब उद्योग के भविष्य के दृष्टिगत यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई के कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य लायक राम औस्टा, गुमान सिंह चौहान अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता, स्थानीय पंचायत के प्रधान ललित संगरेल, उप प्रधान किशन सपटा, नायब तहसीलदार टिक्कर इंदिरा वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?