हिमाचल प्रदेश में कोविड महामारी में चौपट हुआ फूलों का कारोबार फिर से अब पूरी तरह लौटा पटरी पर 

हिमाचल प्रदेश में कोविड महामारी में चौपट हुआ फूलों का कारोबार अब पूरी तरह पटरी पर लौट आया है।  शादियों के सीजन व वेलेंटाइन डे से पहले फूलों के कारोबार में खूब उछाल आया

Feb 14, 2025 - 13:58
 0  24
हिमाचल प्रदेश में कोविड महामारी में चौपट हुआ फूलों का कारोबार फिर से अब पूरी तरह लौटा पटरी पर 

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला    14-02-2025

हिमाचल प्रदेश में कोविड महामारी में चौपट हुआ फूलों का कारोबार अब पूरी तरह पटरी पर लौट आया है।  शादियों के सीजन व वेलेंटाइन डे से पहले फूलों के कारोबार में खूब उछाल आया है। हिमाचल प्रदेश समेत देश के अन्य शहरों  चंडीगढ़ व दिल्ली में भी हिमाचल के फूलों की डिमांड बढ़ गयी है।  

इस सीजन में किसानों को अच्छे दाम मिल रहे है वहीं फूल कारोबारी खूब चांदी कूट रहे है। हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के निदेशक विनय कुमार ने बताया कि प्रदेश में कोविड 19 महामारी में प्रदेश में फूलों का कारोबार चौपट हो गया था लेकिन अब कारोबार पूरी तरह  पटरी लौट आया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 80 से 100 करोड़ का कारोबार हो रहा है।  उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार फूलो की खेती  को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार ने पुष्प क्रांति योजना के माध्यम से किसानों को 5 सालों में 50 करोड़ का अनुदान दे चुकी है। वहीं केंद्र सरकार भी किसानों को MIDH योजना के माध्यम से 50 % सब्सिडी दे रही है। 

निदेशक ने कहा कि शादियों व त्योहारी सीजन में हिमाचल के फूलों की डिमांड दिल्ली व चंडीगढ़ में बढ़ी है और बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे है । शिमला के फुल कारोबारी अमित सूद ने कहा कि शादियों व  त्यौहारी सीजन में फूलों की डिमांड में  बढ़ गयी है । 

उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले डिमांड और दाम दोनों दुगने हो गए है। पहले यदि वह प्रतिदिन10 पेटियां मंगाते थे तो अब उन्हें 20 पेटियां मंगानी पड़ रही है। सूद ने बताया कि पहले जो पुष्प गुच्छ 100 रु मिलता था अब वह 300 से 400 रु बिक रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow