हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में दो से ढाई गुना तक की बढ़ोतरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने खेलों में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि में औसतन दो से ढाई गुना की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-09-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने खेलों में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि में औसतन दो से ढाई गुना की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
11 और 12 सितंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स एंड को-करिकुलर एक्टिविटी काउंसिल (खेल एवं पाठ्येत्तर गतिविधि परिषद) की कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
इस वार्षिक बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव सहित इंटर यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तक खिलाड़ियों को पहुंचाने के लिए किए जाने वाले आयोजनों के लिए मांगे 2,58,70,000 रुपये में से मिले 1,33,90,000 के बजट को व्यय करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। स्पोर्ट्स काउंसिल ने 2,68,50,000 रुपये के बजट प्रस्ताव को भी पारित किया।
खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि पर व्यय करने के लिए इस बार 30 लाख रुपये का प्रावधान किया है। स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चौहान और सचिव और एचपीयू के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशक प्रो. संजय शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में इस सत्र में दो से ढाई गुना तक बढ़ोतरी की गई है। इसमें एकल और टीम इवेंट्स दोनों में मेडल विजेताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है।
What's Your Reaction?






