हरियाणा में उम्मीदों के अनुसार नहीं आए नतीजे ,चुनावी नतीजों पर हिमाचल की गारंटी का कोई असर नही : हर्षवर्धन
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस को इस बार भी विपक्ष में बैठना पड़ेगा। हिमाचल भाजपा के नेता हरियाणा में कांग्रेस के हार का कारण हिमाचल की गारंटियों को बता रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 09-10-2024
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस को इस बार भी विपक्ष में बैठना पड़ेगा। हिमाचल भाजपा के नेता हरियाणा में कांग्रेस के हार का कारण हिमाचल की गारंटियों को बता रही है।
वही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस तरह की परिस्थितियों को सिरे से नकार दिया है और कहा कि राज्यों के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होते हैं और हरियाणा में वोटो का पोलराइजेशन हुआ है।लेकिन प्रदेश में भाजपा के नेता यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश की गारंटीयों का असर हरियाणा पर पड़ा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
जम्मू कश्मीर में चुनाव जीते हैं और वहां पर सरकार बन रही है लेकिन हरियाणा में नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले हैं । मीडिया का आकलन भी पहले से यही था कि वहां पर कांग्रेस की सरकार बन रही है। बावजूद इसके हरियाणा में चुनाव नहीं जीत पाए।उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्यों चुनाव हारे इसका आंकलन करने की जरूरत है और निश्चित रूप से कांग्रेस आलकमान करेगी।
What's Your Reaction?